logo

बघाना से मक्का मदीना शरीफ उमरा के लिए हुए रवाना, क्षेत्रवासियों ने शुभकामनाएं

नीमच। उपनगर बघाना से अब्दुल हकीम, अब्दुल रहीम युसूफ(सुभा) के वालिद नूरमोहम्मद उर्फ़ पप्पा पहलवान मदीना शरीफ उमरा के लिए आज रवाना हुवे मोहल्लेवासियों, पड़ोसियों व रिश्तेदारों ने फूल माला पहनाकर इनका इस्तकबाल किया। मक्का मदीना शरीफ पहुंचकर मुल्क-ए-हिंदुस्तान और सभी मिलने-जुलने वालों की खुशहाली की दुआ करेंगे। उक्त जानकारी असलम भाई द्वारा दी गई

Top