नीमच। उपनगर बघाना से अब्दुल हकीम, अब्दुल रहीम युसूफ(सुभा) के वालिद नूरमोहम्मद उर्फ़ पप्पा पहलवान मदीना शरीफ उमरा के लिए आज रवाना हुवे मोहल्लेवासियों, पड़ोसियों व रिश्तेदारों ने फूल माला पहनाकर इनका इस्तकबाल किया। मक्का मदीना शरीफ पहुंचकर मुल्क-ए-हिंदुस्तान और सभी मिलने-जुलने वालों की खुशहाली की दुआ करेंगे। उक्त जानकारी असलम भाई द्वारा दी गई