सरवानिया महाराज। नगर के हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान उपरेड़ा रोड़ पर शुक्रवार शाम से 9 दिवसीय ओपन क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि उमेश जी शर्मा संचालक ओशियन पब्लिक स्कूल, सुरेश जी जाट पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधी, शिवम राजपुरोहित सांसद प्रतिनिधि, विशेष अतिथि पुलिस चौकी सहायक उपनिरीक्षक अजय रावत, आरक्षक ईश्वर सिंह इत्यादि उपस्तिथ थे। सर्व प्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई। ततपश्चात समस्त अतिथियों का फूलमालाओं से स्वागत सत्कार किया, उसके बाद समस्त अतिथियो ने मैदान में पहुँच कर मैच के उद्घाटन में हिस्सा ले रही दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर समस्त खिलाड़ियों को संदेश दिया यदि आप खेल को खेल की भावना से खेलते हो तो निश्चित रूप से एक न एक दिन सफलता आपके कदमों में होगी, एक स्वस्थ जीवन के लिए खेल कूद अतिआवश्यक है उन्होंने नगर सरवानिया महाराज की आयोजन समिति को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए ऐसे आयोजन करने पर धन्यवाद दिया। टूर्नामेंट में प्रथम विजेता टीम को ट्राफी ओर 61000/-₹ नगद पुरस्कार तथा उपविजेता टीम को 31000/-₹ नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। उक्त टूर्नामेंट में लगभग 32 टीमें हिस्सा लेगी ,जिसमे अँचल सहित निम्बाहेड़ा,नीमच,मन्दसौर, रतलाम,उज्जैन सहित गुजरात ,ग्वालियर की टीमें सम्मिलित होंगी। टूर्नामेंट प्रतिदिन साय 7 बजे प्रारम्भ होगा, आयोजन टीम के खिलाड़ी पंडित विकास शुक्ला ने बताया कि आज शनिवार को सरवानिया महाराज वर्सेज आमलीभाट, दूसरा मैच आकली वर्सेज गुरफान नीमच के बीच खेला जाएगा। उक्त रात्रिकालीन मैच का आनन्द लेने हेतु आयोजन कर्ता टीम द्वारा आसपास के क्षेत्र के लोगो से अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने की अपील की।