logo

भवानी मंडी से नीमच आ रही सरकार उपकार बस पल्टी

(रिपोर्ट दशरथ माली चचोर) नीमच। छोटी लेदी तहसील भानपुरा जिला मंदसौर अभी-अभी मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील के गांव छोटी लेदी से आई बड़ी खबर भवानी मंडी से जाने वाली नीमच पैसेंजर गाड़ी सरकार उपकार बस पलटी लेदी चौराहा और बोरदा के बीच छोटी लेदी गांव की है घटना बताया जा रहा है कि बस में यात्री कम थे हादसा लगभग 9:00 से 9:30 के बीच का है बस भवानी मंडी से नीमच की ओर जा रही थी।

Top