(एक दूसरे पर लग रहे है आरोपप्रत्यारोप, बिच मे एक कहानी NCB के दो सितारों के बिच मे उलझी पड़ी हुई है) मंदसौर। पिपलिया कराड़िया मे 12 पेटी खड़ा तोड़ वसूली मे मन्दसौर एड़ीशनल एसपी कर रहे है जाँच, बहुत जल्द साफ़ छवि बताने वाले का खुलासा हो सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 12 पेटी के खड़े तोड़ बट्टे मामला मे अब अपने आप को साफ़ सुथरा बताने वाले अंकित का भी गठजोड़ चर्चाओ मे, बीते दिनों पिपलिया कराड़िया मे हुए खड़े तोड़बट्टे कि ख़बर अब वर्दीधारियो के गले कि हड्डी बनती जा रही है सूत्रों कि मानो तो इसमें भाजपा के एक नेताजी का भी नाम सामने आ रहा जो कि एक नामी तस्कर है हालांकि अभी ख़ुफ़िया तरीके से जाँच चल रही है बहुत जल्द इन नेताओं और इनके साथ मिले वर्दीधारियों का काला चिट्टा जल्द जाँच मे सबके सामने आने वाला है।