नीमच :- भारतीय किसान संघ जिला नीमच ने विगत दिनों जिले भर में कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश, ओलावृष्टि एवं आंधी से फसलों को नुकसान पहुंचा है। जिसको लेकर आज भारतीय किसान संघ जिला नीमच ने मुख्यमंत्री व कलेक्टर के नाम एसडीएम ममता खेडे को ज्ञापन सोंपकर राहत की मांग की है। गत दिनों पूरे जिले में कहीं ज्यादा तो कहीं कम बारिश, ओलावृष्टि एवं आंधी चली । जिसका सही सर्वे करवाकर किसानों को तुरंत राहत दी जाए, कोई भी किसान वंचित ना रहे। किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा एवं आरबीसी 6-4 के तहत नुकसानी मुआवजा दिलवाया जावे । इसबगोल, चीया, कलौंजी ,धनिया ,जीरा आदि औषधीय फसलों में लगभग 70 से 80% नुकसान हुआ है खेतों में खड़े गेहूं जिन पर ओले गिरे हैं उन पर भारी नुकसान हुआ है जहां बारिश हुई है वहां पर गेहूं की चमक खराब हुई है जिससे किसानों को प्रति क्विंटल 200 से ₹400 तक भाव में नुकसान होगा। जिसकी भरपाई राज्य सरकार किसानों को ₹500 प्रति क्विंटल बोनस देने की व्यवस्था करें । जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान ना हो। ज्ञापन के दौरान संभाग के उपाध्यक्ष राधेश्याम धनगर, जिला अध्यक्ष सुरेश धाकड़, जिला उपाध्यक्ष पप्पू लाल गुर्जर, हरि विलास पाटीदार, जमुना लाल पाटीदार, जिला कोषाध्यक्ष निलेश पाटीदार, जिला जैविक प्रमुख राम गोपाल धाकड़, जिला कार्यकारिणी नंदकिशोर नागदा, कैलाश पाटीदार, जीरन तहसील अध्यक्ष दशरथ पाटीदार, सुंदरलाल सुथार, भगतराम धाकड़, देवी लाल माली, गोपाल पाटीदार, जिला कार्यकारिणी राधेश्याम धाकड़ आदि किसान उपस्थित रहे।