logo

अरनोद को नगर पालिका बनाए जाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट- अर्पित जोशी। अरनोद। को नगर पालिका बनाए जाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया समस्त नगरवासी आपसे यह मांग करते है कि कई वर्षों से अरनोद कस्बे को नगरपालिका बनाये जाने की मांग लम्बे समय से विधायक महोदय के माध्यम से आपसे समस्त नगरवासीयो द्वारा मांग की गई थी अरनोद कस्बा उपखण्ड मुख्यालय होने के साथ साथ जिले की दूसरी सबसे बडी तहसील भी है एवं सभी विभागो के कार्यालय भी यहां स्थापित है । और अरनोद नगर की पहचान पूरे राज्य में गोतमेश्वर महादेव पर्यटन स्थल के नाम से भी जाना एवं पहचाना जाता है जनसंख्या व क्षेत्रफल की दृष्टि से अरनोद कस्बा काफी बड़ा है इसके बावजूद दिनांक 17.03.2023 को राज्य सरकार का विधि विधेयक बिल आया उसमें अरनोद कस्बे से भी छोटा कस्बा दलोट को नगरपालिका बना दिया गया। जिससे की यह अरनोद की जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया गया एवं अरनोद नगरवासीयों की उपेक्षा की गई जबकि अरनोद नगरवासीयों द्वारा अरनोद को नगरपालिका बनाने के लिए कई वर्षों से मांग की गई थी जब भी माननीय मुख्यमंत्री जी आप प्रतापगढ जिले में पधारे तब तब हम नगरवासीयो द्वारा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रामलाल जी मीणा के माध्यम से हम नगरवासीयों द्वारा अरनोद को नगरपालिका बनाने का ज्ञापन दिया गया था साथ ही विधायक से भी कई बार अरनोद नगरवासीयों द्वारा समय समय पर ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया गया एवं विधायक जी द्वारा सभी नगरवासीयों को आश्वस्त भी किया गया की राज्य सरकार के इस वित्तिय बजट 2023.2024 में अरनोद को नगरपालिका का दर्जा दिया जावेगा लेकिन इसके बावजुद भी अरनोद को नगरपालिका नही बनाकर नगरवासीयों के साथ धोखा किया गया जिससे सम्पूर्ण नगरवासीयों में भारी आकोश है । इसलिए अरनोद नगर की समस्त जनता द्वारा मांग की जाती है कि जल्द से जल्द अरनोद को नगरपालिका बनाये जाने की जनता को सौगात प्रदान करे।

Top