निंबाहेड़ा। नगर पालिका निम्बाहेड़ा एवं मॉर्निंग फुटबॉल क्लब निम्बाहेड़ा के संयुक्त तत्वाधान में नगर के जनता मैदान पर आयोजित 5 दिवसीय राज्य स्तरिय डे-नाईट फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को मॉर्निंग क्लब निम्बाहेड़ा की टीम एवं मेवाड़ यूनिवर्सिटी चित्तौड़गढ़ कैम्पस गंगरार के मध्य खेला गया। जिसमें मॉर्निंग फुटबॉल क्लब निम्बाहेड़ा की टीम ने मेवाड़ यूनिवर्सिटी चित्तौड़गढ़ कैम्पस गंगरार को 2-1 गोल से शिकस्त देकर ख़िताब पर कब्जा जमाया। मॉर्निंग क्लब निम्बाहेड़ा की और से प्रथम गोल सिद्धार्थ कुमार ने और दूसरा गोल अमन बाबू ने किया। मेवाड़ यूनिवर्सिटी की टीम की और से पेनल्टी किक में गोल अहमद अरिफ अब्बास ने किया। मॉर्निंग क्लब के शाहरुख खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। फाइनल मुकाबले में नगर पालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, उपखण्ड अधिकारी रमेश सिरवी,पालिका उपाद्यक्ष परवेज अहमद, पार्षद मनोज पारख,जकि अहमद, मुकेश पारख,आरव आंजना, मेवाड़ यूनिवर्सिटी के उप कुलपति प्रोफेसर डॉ.आलोक मिश्रा, सुजाता मिश्रा, महावीर विराणी आदि ने बतौर अतिथि शिरकत कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। मोर्निंग क्लब अध्यक्ष मोहम्मद कुरेशी,युनाइटेड क्लब अध्यक्ष रोमी पोरवाल,डीएफए सहसचिव शमशु कमर,पार्षद राधाकिशन गवारिया, हिन्द क्लब अध्यक्ष विशाल वर्मा,अभय आदि सहित मॉर्निंग क्लब के पदाधिकारीयों ने अतिथियों का मेवाडी पगड़ी व उपरना पहनाकर स्वागत किया गया। फाइनल मुकाबले के निर्णायक कमल अहीर, लोकेश बुनकर और रईस खान थे। संचालन पूर्व जिला फुटबॉल संघ सचिव मोहम्मद हुसैन उर्फ मम्मा ने किया। इस मौके पर मॉर्निंग फुटबॉल क्लब के कोच इफ्तेखार अहमद उर्फ पातीं, टीम मैनेजर भैया भाई कुरेशी, कोषाध्यक्ष डॉ. समीर खान,शोएब खान,सोहैल खान,फ़िरोज कुरेशी, यूनुस भाई,असलम उर्फ राजा सहित हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे।