कृषि विज्ञान केंद्र केशवना जालोर में अनुसूचित जनजाति उप योजना के तहत अनुसूचित जनजाति के बोरवाड़ा व सांडन गाँव के 53 किसानों को अनाज भंडारण के लिए लोहे की कोठियों का आदान प्रदर्शन दिया गया। इसके तहत केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवम प्रमुख डॉ आई. एस. नरूका ने किसानों को अनाज भंडारण के लिए कोठियों की उपयोगिता के संबंध में व्याख्यान दिया। केंद्र के जनजातीय उपयोजना के प्रभारी नितेश शर्मा ने ‘‘जनजातीय उपयोजना का लाभ लेकर कैसे किसान अपनी आय को बढ़ा सकते हैं’’ विषय पर व्याख्यान दिया। केंद्र के प्रसार विशेषज्ञ डॉ. विकास कुमार ने किसानों को मोटे अनाज के महत्व के बारे मे बताया। इस कार्यक्रम में प्रसार विशेषज्ञ डॉ. दिलीप कुमार, बागवानी विशेषज्ञ डॉ. पवन कुमार पारीक, मौसम वैज्ञानिक आनंद कुमार, शस्य वैज्ञानिक बीरम सिंह गुर्जर तथा राजीविका के लाइवस्टॉक रिसोर्स पर्सन विक्रम कुमार, कृष्ण, चेतन तथा पोषाणा के सहायक कृषि अधिकारी छोटू सिंह राठौड़ उपस्थित रहे।