नीमच जिला अस्पताल में वाहन पार्किंग के टेंडर के लिए आवेदन किए गए। जिसमे से चार आवेदको द्वारा फॉर्म डाले गए। जिला चिकित्सालय में टेंडर खुले गए। जिसमे आवेदकों द्वारा शाम 4.30 बजे से टेंडर खुलने का इंतजार किया गया। वही जिला अस्पताल के वाहन पार्किंग टेंडर सिविल सर्जन के समक्ष खुले गए। आवेदकों द्वारा उस वक्त हंगामा हो गया। जब योगेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा फार्मो की जांच नही की गई। लापवाही पूर्वक शुल्क रसीद 2 माह पूर्व की थी। जिससे अन्य आवेदक द्वारा पुनः जांच करवाई गई। सीमित द्वारा जांच कर एक आवेदन रामानन्द शर्मा का निरस्त किया गया। जिसके बाद सबसे अधिक बोली उज्जैनलाल बागरी की लगाई गई। उसके बाद उज्जैनलाल बागरी व हनी भाई का टेंडर पास हुआ। ततपश्चात उज्जैन लाल बागरी व हनी भाई का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। व डोल डमाको के साथ सभी ने बधाई शुभकामनाएं दी।