logo

23 मार्च को शहीद दिवस पर होगा अहिंसा मार्च का आयोजन

जालोर 20 मार्च। स्वतंत्रता सैनानी शहीद भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव की स्मृति में 23 मार्च को शहीद दिवस पर जिला, उपखण्ड व ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर अहिंसा मार्च को आयोजन किया जायेगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि स्वतंत्रता सैनानी शहीद भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव की स्मृति में 23 मार्च को शहीद दिवस पर जिला मुख्यालय, उपखण्ड मुख्यालयों व ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर अहिंसा मार्च का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रातः 8.30 बजे सर्वधर्म प्रार्थना के साथ महान स्वतन्त्रता सैनानियों के श्रद्धांजलि कार्यक्रम के साथ किया जायेगा। अहिंसा मार्च में छात्र-छात्राओं, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं के साथ-साथ गांधीवादी संस्थाओं, खादी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी।

Top