अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें उन्होंने विभागीय अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं के तहत अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों को फ्लैगशिप योजनाओं की क्रियान्विति के लिए समन्वय के साथ टीम भावना के साथ कार्य करने की बात कही। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमाशंकर भारती से जिले में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना व मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के तहत उपलब्ध दवाइयों व माहवार लाभान्वितों की संख्या की जानकारी लेते हुए नियमित रिकॉर्ड संधारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत नियमित सैंपलिंग के साथ ही पूर्व में लिए गए सैम्पलों की जाँच में मिलावट पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना के तहत ब्लॉकवार पंजीकरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को पंजीकरण बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने अंत्योदय योजना के तहत बीपीएल धारकों को 1 रूपए किलो गेहूँ वितरण, निरोगी राजस्थान, महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना सहित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की ब्लॉकवार समीक्षा करते हुए लक्ष्यानुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में संचालित इंदिरा रसोई केन्द्रों, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना व इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की प्रगति पर जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने की बात कही। उन्होंने मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म योजना के तहत प्रगति की जानकारी लेते हुए विद्यालयां का नियमित निरीक्षण कर योजनाओं की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम के लक्ष्यों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता महेश कुमार व्यास, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ताराचंद कुलदीप, जिला रोजगार अधिकारी आनंद कुमार सुथार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष मणि, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।