चित्तौड़गढ़। सोमवार को दोपहर में मंडफिया श्री कृष्ण सांवलिया सेठ के दरबार में चैत्र मास कृष्ण पक्ष चतुर्दशी के अवसर पर भंडारा खोला गया। मंदिर मंडल अध्यक्ष भेरू लाल गुर्जर ने बताया कि 3 करोड़ 9 लाख 26 हजार एक सौ रुपए की दानराशि प्राप्त हुई। वहीं भंडार से 64 ग्राम 400 मिलीग्राम चांदी 1990 ग्राम कार्यालय से प्राप्त हुई। वही कार्यालय से प्राप्त सोना 168 ग्राम 800 मिलीग्राम व चांदी 11 किलो 881 ग्राम भंडारे से प्राप्त हुई। वही भंडारा मंदिर प्रशासन की उपस्थिति में खोला गया।