रिपोर्ट -अनिल जटिया। प्रतापगढ़। शहर में जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में आए दिन अनहोनी घटना बढ़ती जा रही है वह परिजनों का कहना है कि डॉक्टर 24 घंटे में दो बार उपलब्ध होते हैं और डॉक्टर आते हैं तो खानापूर्ति कर चले जाते हैं आज मौके पर निवासी ग्राम बोरी उदय लाल गायरी की अचानक से मृत्यु हो जाना जिस कारण उदय लाल गायरी की धर्मपत्नी के साथ में कोई ना होने के कारण उदय लाल गायरी की धर्मपत्नी घबराहट के कारण कोई जवाब ना दे पाई और उन्होंने एक ही जवाब दिया की आए दिन कितने ही मरीज मौत के बीच नजर आते हैं और डॉक्टर पर कोई अंकुश नहीं जिस कारण आए दिन प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय में हो रही है घटनाएं जिला चिकित्सालय की जांच बिठाई जाए।