योजना महिलाओं के लिए बनी परेशानी का सबब सर्वर डाउन होने से महिलाओं की केवाईसी नहीं हो रही है बैंकों तथा ऑनलाइन दुकानों पर लग रही है लंबी-लंबी कतारें रामपुरा: सरकार की लाडली बहन योजना महिलाओं के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है मध्यप्रदेश में 25 मार्च से लाडली बहना योजना के लिए फॉर्म भरे जाएंगे। योजना के तहत सरकार पात्र महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए देगी योजना का लाभ लेने के लिए महिलाएं इसमें लगने वाले जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपडेट करा रही हैं। इसके लिए KYC अपडेट कराने के लिए MP ऑनलाइन की दुकानों के साथ ही बैंकों और कियोस्क सेंटर्स पर महिलाएं की लंबी लंबी कतारें लग रही है। बताया जाता है कि कि सर्वर डाउन होने के चलने महिलाओं की KYC नहीं हो रही है। उन्हें निराश होकर ही लौटना पड़ रहा है। हालात ऐसे हो गए हैं कि महिलाएं दिनभर बैंक और आधार सेंटरों पर भूखी-प्यासी बैंठी हुई हैं। कई महिलाएं तो घर से ही खाना लाकर लाइनों में बैठ रही हैं।रामपुरा नगर के लाल बाग में एमपी ऑनलाइन सहित किओस्क सेंटर पर आम तौर पर इन दुकानों पर समग्र आईडी, आधार कार्ड, मूल निवासी सहित अन्य कामों के लिए लोग पहुंचते हैं। लेकिन इन केंद्रों पर बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचकर लंबी लंबी कतारों में बेचैन होकर अपनी बारी का इंतजार कर रही है