आज हमारे हिंदू वर्षि का अंतिम दिन है मैं सभी धर्मावलंबी भाइयों की ओर से हिंदू नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं मैं चाहता हूं कि हिंदू नव वर्ष में बारह ही महीने सभी हंसी-खुशी रहे देश तरक्की करें और सभी देशवासी इस नववर्ष को एक त्योहार के रूप में मनाए संवत 2080 को।। मैंने महसूस किया की उन सभी लोगों को शुभकामनाएं हूं जिन्होंने मुझे प्रसन्नता का कारण दिया ।। यह वर्ष अविस्मरणीय रहा इसलिए वर्ष के अंतिम दिन में सभी को प्रणाम करता हूं ।। जाने अनजाने में मुझसे कोई पीड़ा हुई हो तो मैं विनम्रता पूर्वक क्षमा प्रार्थी हूं ।। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपना प्यार सहयोग स्नेहा आत्मीयता विश्वास आशीर्वाद यथावत बनाए रखेंगे ।। आप सभी को विक्रम संवत 2080 की अग्रिम शुभकामनाए ईश्वर करे आप सभी को आने वाले वर्ष में सुख शांति और समृद्धि संपन रखें ।। आप सभी को सादर प्रणाम:__ आपका सेवक :__ दशरथ माली चचोर