logo

सड़क सुरक्षा से संबंधित गतिविधियों का हुआ आयोजन

परिवहन विभाग द्वारा शीतला मेले के दौरान नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर सड़क सुरक्षा से संबंधित पेम्पलेट वितरण किये गये तथा 20 मार्च को राजकीय महिला महाविद्यालय के हॉल में सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला परिवहन अधिकारी जालोर छगनलाल मालवीय ने बताया कि वर्ष 2021 में जालोर जिले में कम सड़क दुर्घटनाएँ घटित होने के कारण जिले को मुख्यमंत्री सड़क सुरक्षा पुरूस्कार प्राप्त हुआ है। इसके तहत 14 मार्च को शीतला माता मेले के दौरान एनजीओ के माध्यम से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया साथ ही सड़क सुरक्षा से संबंधित पेम्पलेट का वितरण किया गया। इसी प्रकार 20 मार्च को राजकीय महिला महाविद्यालय के हॉल में एनजीओ के माध्यम से सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालयों में संचालित बाल वाहिनियों के वाहन चालकों, ट्रक, बस, टैक्सी, ऑटो रिक्शा ड्राईवरों इत्यादि को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकें।

Top