logo

सायला तहसीलदार ने बेमौसम बारिश से फसल में हुए नुकसान का लिया जायजा

जिला कलक्टर निशान्त जैन के निर्देशानुसार 19 मार्च को हुई बेमौसम बारिश व तेज हवाओं के कारण रबी फसल में संभावित नुकसान का जायजा लेने के लिए सायला तहसीलदार कौशल्या जांगिड़ द्वारा सायला क्षेत्र का दौरा कर मौका निरीक्षण किया गया। सायला तहसीलदार कौशल्या जांगिड़ द्वारा बेमौसम बारिश व तेज हवाओं के कारण रबी फसल की जीन्स में नुकसान की संभावना के मद्देनजर पांथेड़ी भू.अ.निरीक्षक सुखराज राजपुरोहित, भू.अ.निरीक्षक गलबाराम चौधरी, पटवारी परमेश्वरी, भीमराज, देरावरसिंह, ऑफिस कानूनगो नारायणदान व जनप्रतिनिधियों के साथ कोमता, पुनराऊ, मांडकवाणा, पांथेड़ी, थलवाड़, लोदराऊ, तूरा, धनानी, रेवतड़ा, विराणा व जोड़ विराणा ग्रामों का दौरा कर फसल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सायला तहसीलदार ने पटवारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित काश्तकारों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से लाभान्वित करवाने के लिए फार्ममित्रा एप या बीमा कंपनी के प्रतिनिधि से संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करवाने के लिए जागरूक करें।

Top