जिला कलक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें पर्यावरण संरक्षण संबंधी बिन्दुओं पर चर्चा हुई। बैठक में जिला कलक्टर निशान्त जैन ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए आमजन में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही पर्यावरण तंत्र की सुरक्षा के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूर्णतया रोकथाम लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बायोमेडिकल वेस्ट के सुचारु रूप से निस्तारण करने के निर्देश देते हुए जिले में ग्रेनाइट स्लरी की अवैध डम्पिंग करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही। बैठक में प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के क्षेत्रीय अधिकारी राहुल शर्मा ने बताया की जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के मापन के लिए एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन की स्थापना की जाएगी जिससे आमजन को वायु गुणवत्ता की जानकारी मिल सकेगी। बैठक में जिले के नगरीय निकायों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए डीपीआर अनुमोदन एवं स्वीकृति के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर उप वन सरंक्षक देवेन्द्र सिंह भाटी, जालोर उपखड अधिकारी दौलताराम चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक साइबर सेल राजेश कुमार, जिला परिवहन अधिकारी सी.एल. मालवीय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।