logo

राष्ट्रीय बजरंग दल ने DJ कीअनुमति प्रदान करवाने के संबंध मे दिया ज्ञापन

रिपोर्ट -पप्पू देतवाल। निम्बाहेड़ा राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष मनोज माली के नेतत्व में प्रशासन द्वारा पिकप DJ बजाने पर दिया गया नोटिस पर श्रीमान उपखंड अधिकारी महोदय निंबाहेड़ा को डीजे की अनुमति प्रदान कराने बाबत ज्ञापन दिया ज्ञापन में बताया कि सर्व हिंदू समाज की ओर से निवेदन है कि महाराज विक्रमादित्य का राज्य पर्व अभिषेक पर्व व भगवान झूलेलाल की जयंती आदि का पर्व हिंदू नव वर्ष के रूप में मनाया जाता है जिसमें डीजे की परमिशन नहीं देने से हिंदू समाज आहत है इसलिए नववर्ष पर डीजे बजाने की परमिशन दी जावे जिससे कि हिंदू समाज अपना नववर्ष हर्ष उल्लास से मनाया जा सके तथा आदि हिंदू समाज की मांगलिक कार्यक्रम परंपरागत जैसे शादी में धार्मिक जुलूस में डीजे बजाने की अनुमति दी जावे तथा डीजे वालों की परिवार का घर खर्चा इसी से चलता है और उन्हें लोन लेकर पिकअप डीजे बना रखी है जिससे उन्हें डीजे चलाकर मानसिक किससे चुकानी पड़ती है तथा प्रशासन द्वारा जो नोटिस जारी किया गया है जैसे डीजे को वाहन से हटाने का आदेश जारी किया गया है उसे निरस्त किया जावे इस आदेश के कारण जो डीजे वाले ने एडवांस बुकिंग ले रखी है उनके इस संकट की स्थिति खड़ी हो गई है जिससे 3 महीने की अनुमति प्रदान कर सहमति दिलाई जाकर राहत दिलाई जावे । जिमसें ज्ञापन में । धर्मेंद्र शर्मा कमलेश कुमावत सोनू ललित गोविंद पंकज लाल सिंह सही रोहित लाल सिंह मुकेश कैलाश शुभम पवन अजय नाथ कमलेश नरेश राजेश अर्जुन राहुल अर्जुन दीपक अर्जुन राहुल पिंटू बाल मुकेश यशवंत रमेश हिम्मत राजमल आदि कार्यकता एव DJ व्यवसाय उपस्थित थे ।

Top