नीमच। चेत्र नवरात्रि हिंदू वर्ष के अवसर पर स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ पर पंच कुंडी यज्ञ आरंभ किया गया। इसके साथ ही 9 दिन तक यहां विशेष जप और विविध संस्कार कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उक्त संदर्भ में गायत्री शक्तिपीठ के पंडित भगवान दिन प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि गायत्री शक्तिपीठ पर दोनों नवरात्रि श्रद्धा पूर्वक मनाई जाती है। आज विक्रम संवत 2080 हिंदू नव वर्ष का शुभारंभ हुआ है। चैत्र की नवरात्रि होने के कारण यहां विशेष पूजा-अर्चना पाठ एवं हवन का आयोजन किया गया है। आज बुधवार से यहां पंच कुंडी हवन का आयोजन किया गया है जो आगामी 9 दिवस तक चलेगा इसके साथ ही यहां साधक अपनी क्षमता अनुसार अनुष्ठान करते हैं। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर पंच कुंडी हवन यहां किया जा रहा है जो आगामी 30 मार्च तक चलेगा जिसकी पूर्णाहुति 30 मार्च को कन्या भोज के साथ की जाएगी 9 दिन तक जाप भी यहां किए जाएंगे और इसी दौरान यहां विविध संस्कार भी निशुल्क किए जाएंगे। यह शक्तिपीठ जन जागरण का केंद्र है यहां नियमित जाप किए जाते हैं सभी पर्व बड़ी श्रद्धा के साथ मनाए जाते हैं। हिंदू वर्ष में नवरात्रि का विशेष महत्व रहता एवं हिंदू संस्कृति में यज्ञ को बहुत पवित्र और पुनीत माना गया है। इसको लेकर प्रतिदिन हवन में यहां साधक बड़ी संख्या में उपस्थित होते हैं और हवन यज्ञ का लाभ लेते हैं।