मल्हारगढ़। सरस्वती शिशु मंदिर सेमली में आज नव वर्ष गुड़ी पड़वा महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के अध्यक्ष महोदय श्री समरथ जी धनगर सेमली एवं पूर्व आचार्य बबलू सिंह देवड़ा खंखराई के द्वारा माँ सरस्वती माता पूजन अर्चन किया गया। इसके पश्चात अतिथि परिचय, स्वागत, एवं अतिथि उद्बोधन हुआ। तथा भैया बहनों द्वारा गांव में घर घर पहुंच कर नववर्ष की बधाइयां प्रेषित की गई एवं आशीर्वाद लिया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य राम जी गुर्जर बहीखेडा , सहायक आचार्या नम्रता पाटीदार, बिना पाटीदार व सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।