नयागांव। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकओ ने विक्रम संवत 2080 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अक्सर पर बुधवार को हिन्दू नववर्ष और परम पूज्य डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार की जयंती पर राष्ट्रीय सेवक संघ के सदस्यों ने नयागांव कस्बे में बुधवार हिंदू नववर्ष मनाया। इस दौरान लोगों में भारतीय संस्कृति को मजबूत करने का आह्वान किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने नगर वासियों को कंकू का तिलक लगाकर और मिश्री -नीम का प्रसाद खिलाकर नगर वासियों को बधाई शुभकामनाएं दी। इस दौरान मिडिल स्कूल मैदान से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक एकत्रित हुए । सभी स्वयंसेवकों ने पैदल भ्रमण करते हुए नगर के नागरिकों को तिलक लगाकर हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की बधाई शुभकामनाएं दी । मिडिल स्कूल से शुरू कर के मुख्य चौराहे होते हुए जावद चौराहे पर होते हुए पुनः स्कूल मैदान में पंहुचा।