पिपलियामंडी नगर परिषद द्वारा नगर स्वच्छता बनाए रखने के लिए नगर परिषद द्वारा नगर के लिए न्यू कचरा वाहन का नप अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया सहित समस्त जनप्रतिनिधियों द्वारा कचरा वाहन की पूजा अर्चना की। जो नगर के समस्त वार्डो में घरों से निकलने वाला कचरा एकत्रित करण का कार्य करेगा इस मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष भारत सिंह सोनगरा ,युवा मोर्चा प्रदेश विषेश आमंत्रित सदस्य संदीप सिंह राठौड़, जिला युवा मोर्चा महामंत्री अंकित चिंटू शर्मा ,पार्षदगण कमल गुर्जर, ललित कसेरा ,बलराम सोलंकी पार्षद प्रतिनिधि कमल टोनू तिवारी, गोरधननाथ योगी , श्रीमती संगीता संजय धनोतिया ,पार्षद सरफराज मेव ,श्रवण चौहान ,पार्षद प्रतिनिधि मुकेश निडर सहित कर्मचारीगण उपस्थित थे।।