logo

23 मार्च को शहीद दिवस पर होगा अहिंसा मार्च का आयोजन

स्वतंत्रता सैनानी शहीद भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव की स्मृति में 23 मार्च, शहीद दिवस को जिला मुख्यालय पर नगर परिषद से अहिंसा मार्च का आयोजन किया जायेगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि स्वतंत्रता सैनानी शहीद भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव की स्मृति में 23 मार्च, शहीद दिवस को नगर परिषद सभागार में सर्वधर्म प्रार्थना के साथ प्रातः 8.30 बजे अहिंसा मार्च नगर परिषद से प्रारंभ होकर रेलवे स्टेशन के पास स्थित शहीद स्मारक पहुँचेगा तथा महान स्वतंत्रता सैनानियों के श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार उपखण्ड मुख्यालयों व ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर अहिंसा मार्च का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रातः 8.30 बजे सर्वधर्म प्रार्थना के साथ महान स्वतन्त्रता सैनानियों के श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्हांने जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रभारी व सहप्रभारी नियुक्त कर आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Top