सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत स्वीकृत 5.45 किमी लंबी जालोर फोर्ट रोड़ वाया झरनेश्वर महादेव मंदिर के निर्माण कार्य के लिए 27 करोड़ रूपयों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बजट घोषणा की अनुपालना में जालोर में वाया झरनेश्वर महादेव मंदिर होते हुए जालोर दुर्ग तक 5.45 किमी सड़क निर्माण कार्य के लिए 27 करोड़ रूपयों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। इस सड़क का निर्माण पूर्ण होने पर जालोर दुर्ग तक आवागमन सुलभ होगा साथ ही पर्यटन विकास के अवसर बढ़ेंगे।