राजीव गांधी जल संचय योजना द्वितीय चरण में चयनित रानीवाड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत कागमाला, आहोर की ग्राम पंचायत अजीतपुरा, सरनाऊ की ग्राम पंचायत कोटडा, बागोड़ा की ग्राम पंचायत राह, सांचौर की ग्राम पंचायत चौरा, चितलवाना की ग्राम पंचायत डूंगरी, सायला की ग्राम पंचायत ओटवाला, जालोर के ग्राम धवला, भीनमाल की ग्राम पंचायत दांतीवास तथा जसवन्तपुरा की ग्राम पंचायत चान्दूर के अमृत सरोवरों पर श्रमदान व जल शपथ कार्यक्रम सम्बन्धित पंचायत समिति के प्रधान व संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंचों व अन्य जनप्रतिनिधियों तथा उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार, सहायक अभियन्ता जलग्रहण सहित सम्बन्धित ब्लॉक के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजन किया गया। इस दौरान राज्य ग्रामीणों को सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी देकर उनका अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया गया। इसी प्रकार इस योजना के द्वितीय चरण के तहत चयनित 31 ग्राम पंचायतों व 59 गांवों में विश्व जल दिवस का आयोजन करते हुए इन 31 ग्राम पंचायतों की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्कूली छात्र-छात्राओं को जल शपथ दिलवाई गई तथा जलसंग्रहण व उससे सम्बन्धित विषयों पर निबन्ध लेखन, चित्रकला, भाषण, वाद-विवाद, संगोष्ठी इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाकर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।