रिपोर्ट - हरीश जटिया। प्रतापगढ़। चैत्र नवरात्र महोत्सव के प्रथम दिवस पर श्री ब्रह्मज्योति संस्थान द्वारा समायोजित एक कुण्डात्मक श्री महालक्ष्मी महायज्ञ एवं बगलामुखी महायज्ञ प्रारंभ हुआ श्री ब्रह्मज्योति वैदिक गुरुकुल दीप नाथ महादेव मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्र के प्रथम दिवस पर स्थापित देवी देवताओं का पूजन एवं अभिषेक के पश्चात 11:15 घट स्थापन किया गया बटुको द्वारा सवालाख नवार्ण मंत्र के जाप एवं श्री सूक्त के 250 पाठ किये गये श्री ब्रह्म ज्योति वैदिक गुरुकुल के आचार्य पं दिनेश द्विवेदी ने बताया कि चैत्र नवरात्र में महालक्ष्मी महायज्ञ में बटुकों द्वारा प्रतिदिन श्रीसूक्त से एवं महा लक्ष्मी सहस्त्रनामावली से प्रतिदिन 11000 एवं बगलामुखी सहस्त्रनामावली से 11,000 आहुति दी जायेगी