logo

केशवना में दो दिवसीय क्षेत्रीय अनुसंधान एवं प्रसार सलाहकार समिति की बैठक का शुभारंभ

कृषि अनुसंधान केन्द्र केशवना में दो दिवसीय क्षेत्रीय अनुसंधान एवं प्रसार सलाहकार समिति की बैठक का कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर के अनुसंधान निदेशक डॉ.एस.डी.रतनू की अध्यक्षता में कृषि अनुसंधान केन्द्र सभागार में शुभारंभ किया गया। दो दिवसीय बैठक के दौरान कृषि जलवाय खण्ड द्वितीय-बी के जिले जालोर, सिरोही व पाली में खरीफ 2022-23 के दौरान किये गये अनुसंधान एवं प्रसार गतिविधियों पर चर्चा की जायेगी। कार्यक्रम में कृषि अनुसंधान केन्द्र केशवना व कृषि अनुसंधान उप केन्द्र के वैज्ञानिक खरीफ 2022 के अनुसंधान कार्यों का प्रदर्शन किया जायेगा। बैठक के दौरान किसानों की समस्याओं पर आधारित अनुसंधान से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर उन्नत कृषि क्रियाओं को पैकेज ऑफ प्रेक्टिसेज में जोडने की अनुशंसा की जायेगी। इस दौरान कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.आर.बी.िंसह, कृषि महाविद्यालय सुमेरपुर के अधिष्ठाता डॉ.आर.एल.भारद्वाज, एटीसी सुमेरपुर के उप निदेशक, खण्ड के अधिकारी एवं कृषि विज्ञान केन्द्र जालोर, पाली व सिरोही के वैज्ञानिक उपस्थित रहे।

Top