logo

विश्व क्षय रोग दिवस पर जारूकता रैली को जिला कलक्टर ने दिखाई हरी झण्डी

टीबी मुक्त जालोर संकल्प यात्रा में ढोल और ऊंट रहे आकर्षण का केन्द्र चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। टीबी मुक्त राजस्थान अभियान के तहत विश्व क्षय रोग दिवस 24 मार्च के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर टीबी मुक्त जालोर संकल्प यात्रा का आयोजन कर आमजन को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने एवं टीबी मुक्त राजस्थान अभियान के तहत प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने मे सहयोग करने के लिए आमजन को जागरूक करने को लेकर संकल्प यात्रा को जिला कलक्टर निशांत जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमाशंकर भारती एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. असीम परिहार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संकल्प यात्रा कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई टीबी क्लिनिक जालोर पहुँची जिसमें जीएनएमटीसी के प्रशिक्षुओं द्वारा हाथों में जागरूकता बैनर, तख्तियां एवं पैम्पलेट्स लेकर टीबी रोग के प्रति जागरूकता संदेश दिया गया। ये रहे आर्कषण के केन्द्र टीबी मुक्त जालोर संकल्प यात्रा में परम्परागत वेशभूषा में ढोल वादक, आकर्षक ऑडियो जागरूकता संदेश एवं सुसज्जित ऊँटां पर टीबी रोग के प्रति जागरूकता संदेश आमजन के लिए आर्कषण के केन्द्र बने। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. असीम परिहार ने बताया कि विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य पर जिले भर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर टीबी रोग के प्रति जागरूक किया गया। एनटीईपी कार्यक्रम में समय-समय पर इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिससें समुदाय में टीबी के प्रति फैली भ्रांतियों को दुर कर वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सकें। इस अवसर पर अभिमन्यु सिंह, इमरान बेग, शंकर सुथार, सुरेश कुमार, राजेन्द्र सिंह, कैलाश शर्मा, पवन ओझा, मीना माथुर, रजनी पुरोहित, श्रवण कुमार, जयंतिलाल, विनोद कुमार, हिमालय सिंह, नारायण लाल, पंकज कुमार, अक्षय माथुर, शहजाद खान इत्यादि मौजूद रहे।

Top