नीमच। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत आज नीमच जिले से 350 यात्री हुए रावणेश्वर के लिए रवाना मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के द्वारा बुजुर्गों को यात्रा कराने की योजना चलाई जा रही है जिसके इस बार रामेश्वर की यात्रा का टूर है आज सुबह रामेश्वर की यात्रा के लिए नीमच जिले के तीनों विकासखंड में से यात्री रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां अपना आई कार्ड प्रदान कर रामेश्वर की यात्रा हेतु रवाना हुए यात्रियों को रवाना करने कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा विधायक दिलीप सिंह परिहार नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान ममता खेड़े, डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना, तहसीलदार अजय हिंगे ,मनोहर वर्मा, नायब तहसीलदार पिंकी साठे आदि कई जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक अधिकारी रेलवे स्टेशन पहुंचे हो रामेश्वर की यात्रा के लिए सभी यात्रियों को रवाना किया रामेश्वर की यात्रा जाने वाले यात्रियों ने मंत्री सकलेचा से कहा कि आपकी सरकार एवं आपके मुख्यमंत्री जी द्वारा जो यात्रा कराई जा रही है बहुत ही अच्छी है आपको धन्यवाद है कि हमें रामेश्वर की यात्रा पर भेजा जा रहा है मंत्री सकलेचा और विधायक अन्य जनप्रतिनिधि ने सभी यात्रियों का माला पहनाकर स्वागत किया।