नीमच। मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल से आज दिनांक 25 मार्च 2023 कोई आईपीएस ऑफिसर का ट्रांसफर आदेश आया जिसमें राज्य शासन एतद द्वारा भापूसे अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया। जिसमें नीमच जिले में पदस्थ पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा को पुलिस उपायुक्त जॉन 2 नगरीय पुलिस इंदौर तबादला किया गया। और जॉन 1 नगरीय पुलिस जिला इंदौर में वर्तमान में पदस्थ अमित तोलानी का नीमच तबादला किया।