बड़ी सादड़ी उपखंड के बोहेड़ा कस्बे में हर साल होने वाले श्री राम रावण मेले की तैयारियां हेतु भूतबावजी मंदिर परिसर में मुख्य अतिथि बावजी हनुमंत सिंह बोहेड़ा व ग्राम बोहेड़ा सरपंच गोपाल मालू की अध्यक्षता में शुक्रवार रात को बैठक रखी गई थी । बैठक में 5 अप्रैल से 7 अप्रैल तक मेले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा हुई । साथ ही मेले में आने वाले सभी श्रद्धालु ओ को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हूं इस हेतु भी प्रत्येक बिंदु पर चर्चा की गई। ग्रामीण संस्कृति की झलक दिखती है मेलों में -बावजी हनुमान सिंह बोहेड़ा । बैठक में बावजी हनुमंत सिंह बोहेड़ा ने बताया कि मेलों के द्वारा हमारी संस्कृति का विकास होता है तथा समरसता की भावना को बल मिलता है। ग्राम पंचायत बोहेड़ा सरपंच ने बताया कि 5 अप्रैल को प्रातः 11 बजे मेले का उद्घाटन होगा । उसी दिन रात को पवन इवेंट्स एंड आर्केस्ट्रा द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी जावेगी। 6 अप्रैल को 6 अप्रैल को चामुंडा एक्स म्यूजिक ग्रुप द्वारा रात को 9:00 बजे भजन प्रस्तुत किए जाएंगे इसी तरह मेले के अंतिम दिन 7 अप्रैल को 9:00 बजे छोटू सिंह रावणा एवं पार्टी के द्वारा शानदार भजन की प्रस्तुति होगी बैठक में उपप्रधान राम चंद्र जोशी राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश सचिव रमेश चंद्र पुष्करणा जाट समाज के तहसील अध्यक्ष लक्ष्मी लाल जाट वार्ड पंच रामनारायण जनवा जयंत भंडारी मदन लाल खटीक तथा गणमान्य अशोक वैद्य राकेश सोनी नरेश काबरा सतीश काबरा बाबूलाल पोरवाल सुशील लड्ढा नारायण सिंह भाटी कैलाश मालू दिनेश वैष्णव आदि उपस्थित रहे। रिपोर्ट रिपोर्ट शंभू दास वैष्णव बड़ीसादड़ी