(महेंद्र सिंह राठौड़) (30-31 एवं 1 अप्रैल तीन दिन विराजेगे यहां पर) सिंगोली।नगर के परम सौभाग्य से राष्ट्रीय संत परम पूज्य गुरूदेव श्री कमल मुनी कमलेश का दिंनाक 30 मार्च को प्रात सिंगोली नगर मे पदार्पण हो रहा है। पूज्य गुरूदेव यहां पर 30-31 एवं 1 अप्रैल तक यहां पर विराजेगे। उपरोक्त विषय की जानकारी देते हुए संघ अध्यक्ष प्रकाश चंद्र नागोरी एवं मंत्री पवन मेहता ने बताया की पूज्य गुरूदेव बेंगू की ओर से विहार कर दिनांक 30 मार्च को सिंगोली नगर मे पदार्पण करेगे संघ एवं नगर की ओर से राष्ट्रीय संत कमल मुनी कमलेश की भव्य अगवानी की जाएगी तथा पूज्य गुरूदेव के सानिध्य मे संघ एवं नगर के नागरिको द्वारा राम नवमी ( भगवान श्रीराम ) का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ सार्वजनिक रूप से मनाया जाएगा तथा 31 मार्च को गुरूणी मैय्या यश कंवर जी मा.सा की पूण्यतिथी दिवस श्री वर्धमान स्थानक भवन मे मनाया जाएगा गुरूदेव के सानिध्य मे भगवान महावीर जन्मकल्याणक एवं हनुमान जयंती पर भी प्रभावी प्रवचन होगे। संघ अध्यक्ष प्रकाश चंद्र नागोरी ने इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या मे पधारने की अपील करते हुए धर्म लाभ लेने की बात कही।