राजस्थान अनुसूचित जाति जन जाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि. जालोर द्वारा जिले में वित्तीय वर्ष 2022-23 में अनुसूचित जाति वर्ग/जन जाति वर्ग/सफाईकर्मी वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग व दिव्यांगजन वर्ग के व्यक्तियों को स्वरोजगार के ऋण के लिए प्राप्त हुए आवेदनों की स्वीकृति के लिए आवेदकों के साक्षात्कार 29 मार्च, बुधवार को अनुजा निगम कार्यालय, जिला परिषद जालोर में रखा गया हैं। अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक ने बताया कि स्वरोजगार के ऋण के लिए जिन आशार्थीयों द्वारा आवेदन किया गया हैं वे 29 मार्च, 2023 बुधवार को प्रातः 10 बजे अनुजा निगम कार्यालय, जिला परिषद जालोर में अपने मूल दस्तावेजों (ऑनलाईन किये गये आवेदन की प्रति, जाति-प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि हो तो), आधार कार्ड, जन-आधार कार्ड, राशन कार्ड, पहचान पत्र (निर्वाचन कार्ड/पेन कार्ड), शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक प्रति, बीपीएल राशन कार्ड/आय प्रमाण पत्र(आय प्रमाण पत्र 4 पेज वाला), आवेदन करते समय पॉर्टल पर अपलोड किये गये अन्य दस्तावेजों की एक प्रति (फोटो कॉपी) के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होवें।