नेहरू युवा केन्द्र द्वारा केन्द्र में तैनात किये जाने वाले राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के ऑनलाइन आवेदन की तिथि को 3 अप्रेल, 2023 को बढ़ाया गया है। नेहरू युवा केन्द्र के उप निदेशक किशनलाल जाट ने बताया कि जिले के इच्छुक युवा व युवती जिनकी 1 अप्रेल, 2023 को 18 से 29 आयु वर्ग के मध्य हो एवं न्यूनतम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हो, वे केन्द्र में तैनाती के लिए 3 अप्रेल, 2023 तक विभागीय वेबसाइट www.nyks.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। यह वेतनभोगी रोजगार नहीं है एवं मानदेय प्रतिमाह 5 हजार रूपये देय होगा।