logo

राजीव गाँधी जल संचय योजना समिति की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

जिला कलक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजीव गाँधी जल संचय योजना की जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला कलक्टर निशान्त जैन ने राजीव गाँधी जल संचय योजना के प्रथम चरण में प्रगतिरत कार्यों को पूर्ण करवाने के लिए जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग के सहायक अभियन्ता जालोर, रानीवाड़ा व सांचौर को तथा सहायक अभियन्ता जलग्रहण पंचायत समिति चितलवाना, रानीवाड़ा, सांचौर व सायला के बकाया कार्यों के पूर्णता प्रमाण पत्र 31 मार्च, 2023 तक अपलोड करवाने के लिए जलग्रहण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देंशित किया। उन्होंने पंचायतीराज विभाग के तहत पंचायत समिति आहोर, जालोर, सायला एवं सांचौर के विकास अधिकारियों तथा महात्मा गाँधी नरेगा के तहत पंचायत समिति जालोर व रानीवाड़ा के विकास अधिकारियों को प्रगतिरत कार्यों तथा पंचायत समिति आहोर, जालोर, रानीवाड़ा व सांचौर के विकास अधिकारियों को बकाया कार्यों के पूर्णता प्रमाण पत्र भी 31 मार्च 2023 तक पूर्ण करवाने एवं पोर्टल पर अपलोड करवाने के लिए निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने जल संसाधन विभाग के सहायक अभियन्ता, वन विभाग के ए.सी.एफ. एवं भू-जल विभाग के कनिष्ठ वैज्ञानिक को बकाया कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र 31 मार्च 2023 तक पोर्टल पर अपलोड करने तथा राजीव गांधी जल संचय योजना द्वितीय चरण में चयनित गांवों में संबंधित विभागों द्वारा 31 मार्च 2023 तक तकनीकी स्वीकृतियाँ जारी करने के निर्देश दिए। वाटरशेड के अधीक्षण अभियन्ता एवं परियोजना प्रबन्धक अरूण कुमार आमेटा ने पीपीटी प्रजेन्टेशन के माध्यम से राजीव गाँधी जल संचययोजना के प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण में अब तक की गई विभागवार एवं ब्लॉकवार प्रगति की जानकारी दी।

Top