logo

30 मार्च को जिला एवं ब्लॉक स्तर पर होगा लाभार्थी उत्सव का समारोहपूर्वक आयोजन

समारोह के दौरान राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के लाभार्थी करेंगे शिरकत राजस्थान दिवस 30 मार्च को जिला मुख्यालय एवं ब्लॉक स्तर पर लाभार्थी उत्सव का समारोहपूर्वक आयोजन होगा जिसमें राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के लाभार्थी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय उत्सव के समारोह में भाग लेंगे। जिला एवं ब्लॉक स्तर पर 30 मार्च को लाभार्थी उत्सव के आयोजन को लेकर जिला कलक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उन्होंने कहा कि जिला एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले लाभार्थी उत्सव की समस्त प्रकार की तैयारियाँ सुनिश्चित करते हुए लाभार्थियों के साथ जनप्रतिनिधियों एवं मीडियाकर्मियों को भी आमंत्रित किया जावें। उन्हांने जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल के चयन, पेयजल, चिकित्सा, बैठक व्यवस्था सहित समारोहपूर्वक आयोजन की समस्त तैयारियाँ एवं आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने बताया कि जिला एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित लाभार्थी उत्सव समारोह के दौरान राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण किया जायेगा। समारोह के दौरान विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी योजनाओं से मिले लाभ के संबंध में अपना अनुभव साझा करेंगे। उन्होंने बताया कि 30 मार्च, गुरूवार को दोपहर 12 बजे जिला स्तरीय समारोह का आयोजन जालोर क्लब में किया जायेगा। इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी, सीएमएचओ डॉ.रमाशंकर भारती, बीसीएमओ डॉ. भजनलाल विश्नोई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष मणि, जिला रोजगार अधिकारी आनंद कुमार सुथार, राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य अर्जुनसिंह उज्जवल, जिला परिवहन अधिकारी छगनलाल मालवीय, नगर परिषद जालोर के नरेन्द्र परमार एवं अशोक शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे। साथ ही वीसी के माध्यम से जिले के उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे। राजस्थान संस्कृति महोत्सव का आयोजन अग्रिम आदेश तक स्थगित पर्यटन विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार ‘‘राजस्थान संस्कृति महोत्सव’’ के तहत जिला एवं ब्लॉक स्तर पर प्रस्तावित सभी कार्यक्रम आगामी आदेश तक स्थगित किये गये हैं।

Top