इंदिरा गांधी क्रेडिट-कार्ड योजना के तहत मिलेगा 50 हजार रूपये का ब्याज मुक्त ऋण इन्दिरा गांधी शहरी केडिट कार्ड योजना में पात्रता की अधिकतम आयु सीमा को 40 वर्ष से बढाकर 60 वर्ष तक की गई है तथा योजना की अवधि भी 31 मार्च 2023 से बढाकर 31 मार्च 2024 की गई हैं। अब योजना के तहत नये ऋण आवेदन 31 मार्च 2024 तक स्वीकृत किये जा सकेंगें। नगर परिषद में योजना प्रभारी नरेन्द्र परिहार ने बताया कि इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में 50 हजार रूपए का बिना ब्याज का ऋण बिना गांरटी के मिल रहा है इस योजना में शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले, अनौपचारिक क्षेत्र में सेवा प्रदान करने वाले व्यापारी जैसे सलून, रिक्शा चालक, लकड़ी के काम करने वाले, रंग पेंट करने वाले, नल बिजली मरम्मत करने वाले आदि बेरोजगार युवक व युवतियां जिनकी आयु 18 से 60 वर्ष के बीच हो जिनको अपने व्यवसाय को बढाने के लिए बैंक व वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से 50 हजार रू तक का बिना ब्याज का ऋण की समय अवधि 18 व 21 माह के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा इस योजना की अवधि 31 मार्च 2023 से बढाकर अब 31 मार्च 2024 तक की गई है आवेदकर्ता को ई-मित्र व स्वंय के एसएसओ आई डी के माध्यम से या नगर परिषद कार्यालय में निशुल्क ऑनलाईन आवेदन कर सकते है, आवेदनकर्ता को आवेदन पत्र के साथ राशनकार्ड, आधार कार्ड, जनआधार कार्ड, ई श्रम, लेबर डायरी, बैंक पास बुक कॉपी, वेण्डर प्रमाण पत्र, शपथ-पत्र व आय प्रमाण पत्र इत्यादि संलग्न करने होगें। येजना से संबंधित आवश्यक जानकारी के लिए नगर परिषद जालोर के एनयूएलएम शाखा से सम्पर्क कर सकते हैं।