समारोह के दौरान राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के लाभार्थी करेंगे शिरकत राजस्थान दिवस के उपलक्ष में जिला मुख्यालय एवं ब्लॉक स्तर पर लाभार्थी उत्सव का समारोहपूर्वक आयोजन किया जाएगा जिसमें राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के लाभार्थी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय उत्सव के समारोह में भाग लेंगे। समारोह के दौरान जिलेभर से जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेगें। जिला एवं ब्लॉक स्तर पर 30 मार्च को लाभार्थी उत्सव के आयोजन को लेकर जिला कलक्टर निशान्त जैन द्वारा जिला एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को लाभार्थी उत्सव की समस्त प्रकार की तैयारियाँ सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है उन्होनें भाग लेने वाले लाभार्थियों के लिए पेयजल, चिकित्सा, बैठक व्यवस्था सहित समस्त तैयारियाँ एवं आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया हैं। जिला एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित लाभार्थी उत्सव समारोह के दौरान राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण दोपहर 12 बजे से तथा इसके उपरांत जिला एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। समारोह के दौरान विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी योजनाओं से मिले लाभ के संबंध में अपना अनुभव साझा करेंगे। जिला स्तरीय समारोह का आयोजन दोपहर 12 बजे जालोर क्लब में किया जायेगा।