logo

रामनवमी चल समारोह एवं महाअष्टमी पर्व के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने एस.पी. श्री अमित तोलानी के नेतृत्व में पुलिस बल का फ्लैग मार्च

नीमच। ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी, महाअष्टमी पर भादवामाता में विशेष पुलिस सुरक्षा व्यवस्था, नवरात्रि पर्व के दौरान रामनवमी एवं महाअष्टमी पर्व को लेकर जिलेंं में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तथा शांति व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु नवागत पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी द्वारा जिलें के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रों में महाअष्टमी पर्व एवं रामनवमी के दौरान निकलने वाले जुलूस के मार्गो का निरीक्षण कर संवेदनशील क्षेत्रों विशेष पुलिस सुरक्षा व्यवस्था लगाने, सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन के माध्यम से निगरानी करने संबंधी निर्देश दिए गये है। पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी के नेतृत्व में नीमच सिटी एवं मनासा में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश सहित राजपत्रित पुलिस अधिकारी, नायब तहसीलदार एवं थाना प्रभारीगण सहित लगभग 600 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए। पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी के निर्देशन में महामाया भादवामाता में अष्टमी पर्व पर मेले को लेकर विशेष पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिसमें भादवामाता में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने मेले के दौरान पुलिस व्यवस्था को मंदिर गर्भगृह व्यवस्था, हवन स्थल व्यवस्था, परिसर व्यवस्था, डोम व्यवस्था, बाजार व्यवस्था, वाहन पार्किंग व्यवस्था ,महामाया भादवामाता मेले में पहुॅचनें वाले रास्तों पर श्रद्वालुओं की सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Top