logo

उमराव गुर्जर साथियों सहित चुनरी यात्रा लेकर पहुँचे माँ भादवा के दरबार* (सुख,समृद्धि,शांति की प्रार्थना कर अर्पित की माँ को चुनरी)

नीमच-अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य उमराव सिंह गुर्जर महाष्टमी के पावन पर्व पर रेवली-देवली स्थित प्राचीन महिषासुरमर्दिनी माता के मंदिर से माँ का आशीर्वाद लेकर शाम 8 बजे देश एवं प्रदेश में शांति,सद्बभाव,शांति एवं समृद्धि की कामना के साथ महामाया भादवा के दरबार के लिये चुनरी यात्रा लेकर पैदल रवाना हूए। नीमच शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कालरा ने बताया कि श्री गुर्जर के मार्गदर्शन में दूसरी चुनरी यात्रा आज साथियों के साथ श्रद्धा एवं आस्था के साथ निकली ।जगह-जगह यात्रा का स्थानीय रहवासियो ने स्वागत किया ।यात्रा के आगे डीजे पर माता रानी के भजनों पर युवा साथी पूरे रास्ते भक्ति भाव से नाचते चले ।चुनरी को कन्याओं एवं महिलाओं ने माँ के दरबार तक अपने हाथो में उठा रखा था।स्थानीय जनों ने चुनरी पर फूल बरसाकर अपनी आस्था एवं मनोकामना पूरी होने की प्रार्थना की ।बढ़ी संख्या में यात्रा में शामिल श्रद्धालु माता रानी के जयकारे पूरे समय लगाते रहे ।सभी श्रधालुओं ने दरबार में एक साथ माँ भांदवा के चरणों में नमन कर चुनरी अर्पित कर ख़ुशहाली की प्रार्थना की । यात्रा में ओम शर्मा,राजेंद्र शर्मा,हरगोविंद दीवान,मोनू लोक्स,सुमित्रा-मुकेश पोरवल,राकेश सोनकर,राजू शर्मा नाकेदार,सुशांत कालरा,आमिष शर्मा,चम्पालाल गुर्जर,बद्री आचार्य,विक्रम घेंघ्ट,कँवरलाल राठौर,प्रहलाद सिंह,दीपक नागदा,अंकित जैन,धर्मवीर यादव,सुनील मेहता,मिकी कालरा,हिमांशु बैरागी सहित बड़ी संख्या में महिला,पुरुष श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर धर्म लाभ प्राप्त किया ।

Top