logo

आगामी त्यौहार को देखते हुए, मनासा थाने में शान्ति समिति की बैठक संपन्न

मनासा। प्रतिवर्ष अनुसार आगामी समय में आने वाले त्यौहारो-महाशिव रात्रि, होली, धुलेडी, रंगपंचमी, रंग-तेरस, शब ए बारात इत्यादि को लेकर थाना मनासा प्रांगण में आज दिनांक 16.02.2023 को शाम 06:30 बजे शांति समिति की मीटिंग रखी गई है जिसमें एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया, एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे, थाना प्रभारी आरसी दांगी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय सीमा तिवारी, Mpeb ऑफिसर सहित सभी सम्माननीय शांति समिति सदस्य, गणमान्यजन, पत्रकार बंधु और पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे, सभी सदस्यों ने शासन-प्रशासन का हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया एसडीम महोदय द्वारा सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक तैयारी हेतु निर्देशित किया।

Top