logo

जिला स्तरीय समीक्षा एवं जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न

जिले में बैंकिंग एवं वित्तीय संस्थाओं के चालू वित्तीय वर्ष के तहत तृतीय तिमाही प्रगति की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में वर्ष 2022-23 के बैंकिंग लक्ष्यों की प्रगति एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं यथा-इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत बैंकिंग गतिविधियों के माध्यम से क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में जिला कलक्टर निशान्त जैन ने जिले में उच्च शिक्षा के लिए जरूररतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा ऋण एवं सौर ऊर्जा के क्षेत्र में प्रगति के लिए नियमानुसार बैंक ऋण उपलब्ध करवाने की बात कहते हुए बैंकिंग अधिकारियों को लंबित ऋण प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर पात्र व्यक्तियों को ऋण वितरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत स्वरोजगार, उद्योग व कृषि इत्यादि क्षेत्रों में अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें। लीड बैंक अधिकारी तेज कुमार ने बैठक के दौरान आगामी वर्ष के लिए बैकों के वार्षिक साख लक्ष्य का निर्धारण एवं अनुमोदन विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि जिले में नरेगा श्रमिकों के खातों में आधार सीडिंग, स्वयं सहायता समूहों के खाता खोलने व क्रेडिट लिंकेज, प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाता खोलना, रूपे कार्ड जारी कर डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन इत्यादि कार्य बैंकिंग द्वारा किये जा रहे हैं तथा 1 अप्रेल से ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुरक्षा योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए कैम्प का आयोजन किया जाकर ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाओं से अवगत करवाया जायेगा। इस अवसर पर राजस्थान मरुधर बैंक के सहायक प्रबंधक मदनलाल, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी, राजीविका की डीपीएम चिदम्बरा परमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष मणि, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. आर.बी. सिंह सहित विभिन्न बैकों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

Top