राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीकम चन्द बोहरा 4 अप्रेल, मंगलवार को वीरमदेव कान्हडदेव चौहान पेनोरमा के लिए स्थान चयन एवं क्रियान्वयन के संबंध में जालोर के दौरे पर रहेंगे। प्राप्त कार्यक्रमानुसार राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीकम चन्द बोहरा मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की पालना में 4 अप्रेल, मंगलवार को प्रातः 11 बजे जोधपुर से रवाना होकर दोपहर 3.30 बजे जालोर पहुँचेंगे जहाँ वे वीरमदेव कान्हड़देव पेनोरमा के लिए भूमि चयन करेंगे तत्पश्चात् सायं 4.30 बजे जालोर से उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।