logo

वार्ड नं 14 में लाडली बहना योजना का लगा केम्प, बहनों ने उत्साह पूर्वक भरें फॉर्म

नीमच। प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली बहना योजना चलाई जा रही है इसको लेकर फॉर्म भरने का कार्य चल रहा है। जिसके चलते आज वार्ड नंबर 14 बालक छात्रावास में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें वार्ड नंबर 14 के रहवासी महिलाएं अपना लाडली बहना योजना में फॉर्म भरने के लिए शिविर में पहुंचे और शिविर का लाभ लिया। वार्ड नं 14 की पार्षद किरण शर्मा ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा चलाई जा रही लाडली बहना योजना के तहत सभी वार्डवासियों व रहवासियों के फॉर्म भरे जा रहे हैं। सभी वार्ड के कार्यकर्ताओं व भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से महिलाओं के फॉर्म भरे जा रहे हैं। यह लाडली बहना योजना के फॉर्म सुबह 11 बजे से प्रारंभ हुए जो शाम 5 बजे तक चले। अगर कोई बहने इस कैंप से वंचित रह जाती है तो यह कैंप पुनः लगाया जाएगा। इस दौरान नपा अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने भी केम्प में पहुँचकर निरीक्षण किया। व सभी बहनों को फॉर्म भराने के लिए प्रेरित किया।

Top