जिला कलक्टर निशान्त जैन ने शनिवार को कलेक्टर कक्ष में राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की 1 अप्रेल, 2023 को परिपक्व हो रही 349 बीमा पॉलिसियों की कुल राशि 28 करोड़ 22 लाख 39 हजार 638 रूपये के भुगतान के लिए कम्प्यूटर पर सिंगल क्लिक कर भुगतान की कार्यवाही प्रारंभ की। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जालोर के पर्यवेक्षक भंवरलाल टांक ने बताया कि इस विभाग के सभी कार्मिकों के अथक प्रयासों से निर्धारित समय से पूर्व शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किया गया। इस दौरान राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कुकाराम सोलंकी, कार्मिक श्याम प्रकाश गुर्जर, जितेन्द्र शर्मा, धर्मेन्द्र श्रीमाली, रघुनाथाराम, संजय कुमार, सुजाराम व खुशवंत चौहान सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।