नीमच। शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने के उद्देश्य से स्वच्छता विकास अभियान संस्था नीमच द्वारा शनिवार दिनांक 1 अप्रेल को प्रातः 8 बजे रोटरी डायमंड पार्क,,( गोमाबाई के सामने) स्वच्छता अभियान चलाया गया अभियान के तहत पार्क परिसर से कंटीली झाड़ियों की साफ सफाई के साथ गाजर घास , गंदा कचरा एकत्रित किया गया, इसके पुर्व रोटरी डायमंड क्लब एवं योग प्रेमी गुणवंत गोयल के संयुक्त तत्वाधान में 11 दिवसीय योग शिविर विश्राम के अवसर पर संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच के संरक्षक अजय भटनागर, अध्यक्ष किशोर बागड़ी, सचिव डॉ राकेश वर्मा द्वारा योग प्रेमी गुणवंत गोयल, डायमंड क्लब के अध्यक्ष दिपक एरन, सचिव सुनील सोनी, शिविर संयोजक आशिष गर्ग बामन बर्डी को 11 दिवसीय योग शिविर के सफल आयोजन के उपलक्ष्य में फुलदार गुड़हल का पोधा भेंट कर सम्मान किया गया, उक्त पोधा डायमंड पार्क में रोपित किया गया,इस अवसर पर योग प्रेमी गुणवंत गोयल ने बताया कि स्वस्थ जीवन के लिए योग करना आवश्यक है इसी तरह स्वच्छ वायु आक्सिजन के लिए पर्यावरण संरक्षण आवश्यक है, वृक्ष के बिना प्राणी जगत का जीवन संभव नहीं है,इस अवसर पर डायमंड क्लब नीमच के अध्यक्ष दिपक एरन ने बताया कि स्वस्थ जीवन के लिए हम सभी को मिलकर जनहित में नि स्वार्थ भावना से काम करना चाहिए, योग के क्षेत्र में गुणवंत गोयल एवं पर्यावरण के क्षेत्र में संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था एवं स्वच्छता विकास अभियान संस्था अच्छा कार्य कर रही है, स्वच्छता अभियान के 597 वें अभियान में संस्था के रमेश मोरे, किशोर बागड़ी, डॉ राकेश वर्मा, हरीश उपाध्याय , श्री चौहान ,एस एन चोधरी, आदि ने सहभागिता निभाई उक्त जानकारी संस्था के हरीश उपाध्याय ने दी,। डॉ राकेश वर्मा प्रवक्ता स्वच्छता विकास अभियान संस्था नीमच