logo

बाबा खाटू श्याम का जगह जगह हुआ भव्य स्वागत तो शोभायात्रा में जमकर झूमे श्रद्धालु।

(शानू चौहान) धामनिया। नीमच से करीब 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव धामनिया - झांझरवाड़ा में बाबा खाटू श्याम जी भजन संध्या से एक दिन पूर्व बाबा को गांव भृमण करवाते हुए शोभायात्रा निकाली वही जगह जगह बाबा श्याम का भव्य स्वागत हुआ ओर श्रद्धालु गांव की गलियों में बाबा की अलौकिक झांकी ओर बाबा के इस भव्य शोभायात्रा में डोल, डीजे की थाप पर जमकर नाचते हुए दिखाई दिए।वही बच्चो ने भी उत्त्साह के साथ झूमते हुए बाबा की इस शोभायात्रा में जमकर नृत्य की । बाबा की शानदार झांकी को देख बाबा के भक्त प्रफुल्लित हो उठे ओर बाबा अपनी फूलो से सजी अतिसुन्दर झांकी में बहुत सुंदर रूप में दिखाई दे रहे थे तो उसी झांकी में बाबा श्री श्याम के साथ मे विराजित सेठो के सेठ श्री सांवलिया से भी अपनी सुंदर रूपी छटाएँ बिखेरते हुए बड़े सुंदर दिखाई दे रहे थे। श्री श्याम मित्र मंडल धामनिया के तत्वावधान में इस भव्य शोभायात्रा को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बाबा को धामनिया की गलियों में भृमण करवाया ।जहां बाबा की झांकी श्री दरबार गोकुल धाम द्वारा सजाई गई । वही 2अप्रैल2023 रविवार बाबा भव्य भजन संध्या का आयोजन शाम 7 बजे से शुरू होगा जिसमे सुप्रसिद्ध भजन गायक सावन नागदा इंदौर ओर भगवत सुथार कोशिवाड़ा बाबा के भजनों से भक्तों को रिझाएंगे ।तो वही लक्की साउंड सिस्टम भीलवाड़ा अपनी सेवाएं देंगे जिसका सीधा प्रसारण ''द आसमा भक्ति " यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।

Top