logo

देर रात तक बाबा खाटू श्याम की भव्य भजन संध्या में जमकर झूमे भक्त ।

धामनिया। नीमच। श्री श्याम मित्र मंडल धामनिया के तत्वावधान में बाबा खाटू श्याम की भव्य भजन संध्या का आयोजन रविवार देर रात तक चलता रहा ।जहां पर बाबा का अलौकिक दरबार श्री श्याम परिवार नाहरगढ़ द्वारा सजाया गया और वही श्री सांवलिया सेठ का दरबार श्री श्याम मित्र मंडल धामनिया द्वारा सजाया गया । इस भजन संध्या में देर रात तक श्रद्धालु बाबा के भजनों पर झूमते रहे ओर साथ इत्र वर्षा भी इस भव्य भजन संध्या में की गई। तथा जगह जगह से ओर दूर दराज से आये लोगो भी इस भजन संध्या का आनन्द लेते हुए झूमते दिखाई दिए। बाबा का सजा दरबार भक्तो का मन मोह रहा था और सभी ने बाबा श्याम ओर श्री सांवलिया सेठ के दर्शन किये जहां बाबा पर मोर छड़ी बड़ी रास आ रही थी । बाबा की इस भजन संध्या में सावन नागदा इंदौर ने भजन आ गया में दुनियादारी छोड़ कर....,पकड़ लो हाथ मेरे बनवारी...., वही भजन गायक भगवत सुथार कोशिवाड़ा द्वारा भजन लगन तुमसे लगा बैठे..... बाके बिहारी की देख छटा.... डोल नगाड़ा वाजा करे....,ओर कृष्णा राठौड़ जैसे कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी और भजनों पर भक्त देर रात तक नाचते हुए भक्तो ने इस भव्य भजन संध्या का आनन्द लिया । तथा बाबा की इस भव्य भजन संध्या में कांग्रेस नेता तरुण बाहेती भी देखने पहुंचे जहां श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा स्वागत किया गया।

Top