logo

जीरन पुलिस को मिली सफलता, फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

जीरन। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला नीमच श्री अमित तोलानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुंदर सिंह कनेश एवं नपुअ महोदय श्री फूल सिंह परस्ते के निर्देशन तथा जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हैया लाल दांगी के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा फरार आरोपी मदनलाल पिता मगनीराम भील निवासी पावटी का साथी राकेश भील अपने दोस्त मदनलाल व अपरहता को अपनी मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स एमपी 44 जेड एच 3733 से छोटी सादड़ी प्रतापगढ़ रोड कालिका होटल पर छोड़ने गया था जो अपराध में आरोपी होने से गिरफ्तार कर उसके कब्जे वाली मोटरसाइकिल को जप्त कर आरोपी को जेल भेजने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई। अपराध क्रमांक- 33/2023 धारा - 376(2)(एन),366,344,506,323,34 भादवि गिरफ्तार आरोपी- राकेश पिता नारायण भील उम्र 28 साल निवासी ग्राम गोविंदपुरा थाना जीरन सराहनीय भूमिका- उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक आरसी खंडेलवाल, प्रआर 352 पंकज कुमावत, सैनिक बलवंत सिंह, सैनिक मुकेश चंद्रवंशी का सराहनीय योगदान रहा।

Top